Gidhaur.com अलीगंज (जमुई):- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो आनंदलाल पाठक की अध्यक्षता में जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत आनंद विद्या निकेतन में मंगलवार को मनायी गयी। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताये मार्गो पर चलने का संकलप लिया।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभुदयाल सिंह ने कहा कि इंदिरा गाँधी जी की देश के सबसे सबल
प्रधानमंत्री की गिनती में होती है वे कई मुद्दों पर पड़ोसी देश को झुकने पर विवश कर दिया था।वे जो निर्णय लेती थी वे कर दिखाती थी।उनके बताये रास्ते पर हमलोगो को चलना चाहिए,और उनके द्वारा किये गये कार्यो से सीख लेने की जरूरत है।कई लोगों ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।मौके पर शशिशेखर सिह, मुन्ना,श्याम सुंदर सिंह,मनोज यादव,उमेश यादव,राजकुमार प्रसाद ,महेश सिंह राणा,मंटु सिंह,पिंटू सिंह,महेंद्र यादव ,बंगाली माझी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 01/11/2017 (बुधवार)