Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर घाटों एवं सड़कों की साफ़-सफाई की जा रही है। नहाय खाय के साथ मंगलवार को पूजा की शुरुआत हुई। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव प्रगति मेहता ने आज बुधवार को अपने पैतृक गांव गिद्धौर मे छठ घाट का निरीक्षण किया। साथ ही साफ़-सफाई को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा की छठ का त्यौहार नियम और निष्ठापूर्वक मनाया जाता है। दूर जगहों पर रहने वाले लोग भी इसे मनाने अपने गांव पहुँचते हैं।
इस मौके पर दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के सचिव पाजो दा, प्रमोद शर्मा, मुकेश केशरी, कर्मवीर रावत, विश्वजीत मेहता, सतीश मेहता, मकून यादव आदि उपस्थित थे।

(विकास कुमार)