दुल्हन वही जो सबके मन को भाए, अपने दम पर मुकाम बनाने में लगी हैं स्वेक्षा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 10 सितंबर 2017

दुल्हन वही जो सबके मन को भाए, अपने दम पर मुकाम बनाने में लगी हैं स्वेक्षा

Gidhaur.com (मनोरंजन) : दिल में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं के वावजूद इन्सान को उसकी मंजिल मिल ही जाती है. इस कहावत को सत्य कर दिखाया है उभरती अभिनेत्री स्वेक्षा सिंह ने. 
गोरखपुर से सटे भाटपार जिले में एक परम्परावादी परिवार में जन्मी स्वेक्षा पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी है. 
इनके माता पिता इन्हें मेडिकल क्षेत्र में भेजना चाहते थे, पर ये लिक से अलग हट कर कुछ करना चाहती थी. डेंटल में एडमिशन होने के बाद इन्होने पत्रकारिता की पढाई की.
महुआ चैनल में एंट्री मिली. बतौर एंकर कई शो का संचालन किया. फिर मुंबई की तरफ रुख किया. कई साड़ी विज्ञापन फिल्मे की.
स्वेच्छा पटना दूरदर्शन पर 15 जनवरी से रात 9 बजे से प्रसारित हो रहे धारावाहिक दुल्हन वही जो सबके मन को भाए में मुख्य भूमिका में है. कई हिंदी फिल्मो के प्रोजेक्ट पर कम चल रहा है.
खुद के दम पर अपना मुकाम बनाने में लगी स्वेक्षा मानती है की सफलता का कोई शोर्ट कट नही होता. एक-एक कदम सोच समझ कर रखना होता है.
अच्छे लोग भी है इंडस्ट्री में जिनका पूरा सहयोग मिलता है.

(अनूप नारायण)
पटना     |     10/09/2017, रविवार

Post Top Ad -