दुर्गा पूजा : पूर्व विधायक सुमित सिंह ने किया खैरा गढ़ मेले का उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 28 सितंबर 2017

दुर्गा पूजा : पूर्व विधायक सुमित सिंह ने किया खैरा गढ़ मेले का उद्घाटन


Gidhaur.com (जमुई) : बुधवार को जमुई के खैरा गढ़ में दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन चकाई के पूर्व विधायक सह पूजा समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि खैरा गढ़ की माँ दुर्गा के प्रति पूरे इलाके में गहरी आस्था है। लिहाज़ा अष्टमी से नवमी और विजयादशमी तक बड़ी तादाद में लोग मां दुर्गा के दर्शन की अभिलाषा तथा पूजा-अर्चना के लिए यहाँ आते हैं। ऐसे में अनुष्ठानिक तरीके से माता की पूजा की व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन से लेकर सुरक्षा-व्यवस्था प्रबंधन, मेले के इंतज़ाम, स्वच्छता की समुचित व्यवस्था, पेयजल का प्रबंध, मेले के दौरान निर्बाध विद्युत् आपूर्ति और ऐसे छोटे-बड़े बहुत सारे मसलों पर नजर रखना दुर्गा पूजा समिति के साथियों का दायित्व बनता है।

पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि नवरात्र का यह उत्सव हम सभी मिलकर उल्लास से मनाएं, जिसमें कोई विघ्न पैदा न हो। उत्सवधर्मिता के साथ-साथ सावधानी और व्यवस्था के प्रति तत्परता से ऐसे पावन मौके की खुशियां कई गुनी बढ़ जाती है। वैसे तो सब कुछ जगतजननी माता जगदम्बा की कृपा से सम्पन्न होता है, लेकिन उनके सेवक-संतान होने के नाते हम सबका भी कर्तव्य है कि सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से, उमंग, ख़ुशी, आनंद के साथ निर्विघ्न सम्पन्न हो। लिहाजा, हम सब प्रेमपूर्वक सौहार्द और सद्भाव के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने के लिए सम्पूर्ण सर्वांग से समर्पित हैं। यहां के युवा साथियों के ऊर्जा, उत्साह से सब बेहतर होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां उपस्थित थे।

(अभिषेक कुमार सिंह)
जमुई      |       28/09/2017, गुरुवार 
www.gidhaur.com

Post Top Ad -