फिल्म "चौहर" का प्रोमोशन आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

फिल्म "चौहर" का प्रोमोशन आयोजित

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : सरकारी उदासीनता के कारण बिहार में फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में मुक्कमल विकास नहीं हो पाया, जिसके कारण यहाँ की प्रतिभा कुंठित होने को विवश है। उक्त बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सह "चौहर" फेम बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप ने शहर के शास्त्रीनगर स्थित "न्यू राइज एक्टर प्रेक्टिस ग्रुप" के सभागार में सिनेमाई कलाकारों की बैठक को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कही। श्री कश्यप ने कहा की सूबे में फिल्मसिटी का निर्माण नहीं हो पाना, क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण में सब्सिडी नहीं मिलना इस बात का जीता-जागता उदाहरण है, किन्तु अब सिनेमाई कलाकार अपने अधिकारों के लिए चरणबद्ध आंदोलन कर उसे प्राप्त करेंगें। बैठक में उपस्थित दिनकर्स फ़िल्म प्रोडक्शन के संस्थापक चर्चित फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज ने कहा की सूबे के कलाकार एकजुट हो अपनी मंज़िल को प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों में ज़िले से कलाकारों का चयन करने का भी भरोसा दिलाया। बैठक में सर्वसम्मति से अभिनेता कमल सिन्हा को "बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन" का ज़िला संयोजक एवम् बोचहा की विधायक और कलाकारों को प्रोत्साहन देने वाली बेबी देवी को मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया। उक्त अवसर पर चर्चित लोकगायक बबलू आनंद, शार्ट फ़िल्म डायरेक्टर अरविन्द पासवान, रंजीत सहगल, नितीश कुमार, रोहित मिश्रा, कबीर श्री, रोहन, मनोहर सिंह राजपूत, शुभम जायसवाल, अभिषेक, आदित्य, संजीत, अपूर्व आदि उपस्थित थे। मौके पर अभिनेता द्वारा आगामी अक्टूबर महीने में पुनः प्रदर्शित होने वाली हिंदी फ़िल्म "चौहर" का प्रमोशन भी किया गया।

(अनूप नारायण)
Gidhaur.com   |    15/09/2017, शुक्रवार

Post Top Ad -