गिद्धौर : ख़राब ट्रान्सफर्मर से नहीं हो रही सिंचाई, किसानों ने किया प्रदर्शन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 25 सितंबर 2017

गिद्धौर : ख़राब ट्रान्सफर्मर से नहीं हो रही सिंचाई, किसानों ने किया प्रदर्शन

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाला ट्रान्सफर्मर संख्या 6 पिछले दो हफ़्तों से पूरी तरह खराब पड़ा है। स्थानीय किसान अपनी धान की फसल को बचाने के लिए निजी पंप तथा महंगे दामों पर डीजल खरीदकर इंजन से सिंचाई करने को मजबूर हैं। इस मामले को लेकर शनिवार को खराब ट्रांसफर्मर संख्या 6 से त्रस्त कृषक विनोद यादव, राजीव कुमार साव, इमरान खान, अजीत ठाकुर, कपिल देव दास आदि ने गिद्धौर पावर ग्रीड परिसर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
क्या कहते है किसान बंधु
"सुस्त ट्रांसफर्मर की वजह से हम किसान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे फसलों की सिंचाई करना काफी महंगा साबित हो रहा है। ख़राब पड़े इस ट्रांसफर्मर का अभी तक सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। यदि अविलंब गोलू साव के घर के निकट स्थित ट्रांसफर्मर संख्या 6 को दुरूस्त न किया गया तो  तो हम किसान बंधु गिद्धौर पावर ग्रीड के पास सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि यही एक ट्रांसफर्मर है जिसे इलाके के किसान सिंचाई के काम मे लाते हैं।"
जेई को सौंपा आवेदन, मिला आश्वासन
उक्त मामले को लेकर गिद्धौर पावर ग्रीड मे कार्यरत कनीय अभियंता नवीन कुमार को शैलेन्द्र मैहता, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू साव, युवा कृषक विनोद यादव, गणेश रावत, कृष्णा रावत,  माधुरी देवी,  मो. इमरान खान, उपेन्द्र मिश्रा, अर्जुन यादव, संजय कुमार, रुणा देवी, मंजू देवी, मुकेश ठाकुर इत्यादि के द्वारा आवेदन सौंपा गया है। जिसके प्रतिउत्तर में जेई श्री नवीन कुमार ने जल्द ही ट्रांस्फ़र्मर सक्रिय कराने का आश्वासन दिया है।

गिद्धौर      |      25/09/2017, सोमवार

Post Top Ad -