Gidhaur.com (जमुई) : झाझा के चिकित्सकों द्वारा रात में मरीजों का इलाज नहीं किए जाने के विरोध में झाझा निवासी गांधीवादी विचारधारा के सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यावत्स के नेतृत्व में जमुई के कचहरी चौक पर धरना दिया गया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सूर्यावत्स ने कहा कि झाझा के चिकित्सक लापरवाह रवैया अपनाते हुए विषम परिस्थितियों में भी मरीजों को रात्रि सेवा नही देते हैं। इसके अलावा रात में क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज करना तो दूर उन्हें दरवाजे पर से ही भगा दिया जाता है।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सूर्यावत्स ने कहा कि झाझा के चिकित्सक लापरवाह रवैया अपनाते हुए विषम परिस्थितियों में भी मरीजों को रात्रि सेवा नही देते हैं। इसके अलावा रात में क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज करना तो दूर उन्हें दरवाजे पर से ही भगा दिया जाता है।

श्री वत्स ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में कई बार मरीजों के जान जाने की नौबत भी आ जाती है। इस एकदिवसीय धरना में दर्जनों लोग शामिल हुए और उन्होंने सूर्यावत्स के इन मांगों को जायज ठहराया।
(अपराजिता)
Gidhaur.com | 20/09/2017,बुधवार