Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गिद्धौर बाजार से वापस घर जाने के क्रम में कोल्हुआ निवासी सतीश यादव को बन्दुक का भय दिखाकर इसी रास्ते पूल के पार पड़ने वाले यक्षराज स्थान के पास अपराधियों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. सतीश यादव गिद्धौर बाजार से रात के करीब 10 बजे के आसपास अपने घर कोल्हुआ जा रहे थे, जिस दौरान उनके पूल पार करते ही पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर मारपीट भी की और सतीश यादव से पल्सर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फ़ोन और कुछ नगदी छीन लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अँधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले. अपराधियों की संख्या की पुख्ता जानकारी फ़िलहाल हमारे पास उपलब्ध नहीं है.
(राजवंश)
गिद्धौर | 19/09/2017, मंगलवार
www.gidhaur.com

अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर मारपीट भी की और सतीश यादव से पल्सर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फ़ोन और कुछ नगदी छीन लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अँधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले. अपराधियों की संख्या की पुख्ता जानकारी फ़िलहाल हमारे पास उपलब्ध नहीं है.
(राजवंश)
गिद्धौर | 19/09/2017, मंगलवार
www.gidhaur.com