Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना में पढ़ रहे जमुई के छात्रों के लिए हुआ संवाद कार्यक्रम का आयोजन


शनिवार 29 जुलाई को अखिल भारतीय पान महासंघ के तत्वावधान में पटना के आईएमए हॉल में पटना में रह कर पढ़ाई कर रहे जमुई जिला के छात्रों के साथ एक संवाद कार्क्रम सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय पान महासंघ के अध्यक्ष आई. पी. गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष कुशेश्वर दास एवं संघ के प्रधान महासचिव राम शुक्ल दास ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और साथ ही संघ के तरफ़ से हर सम्भव सहायता देने की बात कही। छात्रों के समस्याओं को बारीकी से रोहित सिंह राजपुत, आशीष पांडेय, बृजनंदन सावरी, सर्वेश तांती ने संवाद के दौरान सबके सामने रखा। शिक्षक चुनचुन कुमार ने संस्कार आधारित शिक्षा पर अपना वक्तव्य दिया। वहीं संवाद में भाग ले रहे पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के उपाध्यक्ष व जमुई के भुल्लो निवासी अंशुमन सिंह ने पटना विश्वविद्यालय में होने वाली समस्या एवं इसके समाधान पर जोर दिया। जी कॉम इंडिया क्लासेस के निदेशक निकेश सावरी एवं जेन पॉइंट्स के निदेशक डॉ. शिवेंदु आलोक ने 'छात्र अपना करियर कैसे बनायें' इस विषय पर अपनी बातें रखी।

संवाद में सभी समस्याओं को ध्यान से सुनने के संघ द्वारा एक टीम ऑफ मेंटर्स बनाया गया। जिसमें सदस्य के रूप में निकेश कुमार सावरी, शिवेंदु आलोक एवं अंशुमन सिंह को शामिल किया गया। इस टीम का मुख्य कार्य प्रतिभा आकलन और प्रतिभा के आधार पर छात्रों को सही मार्गदर्शन करना होगा। जमुई से आने वाले छात्र और पटना में रह रहे छात्रों का समय-समय पर प्रतिभा आकलन किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष आई. पी. गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस टीम द्वारा 10 ट्रेड सेंटर के बच्चों का चयन किया जाएगा और इन बच्चों को 500 से 1000 रुपये प्रति माह छात्रवृति के रूप में दिया जाएगा।जिससे बच्चों को घर से दूर रहकर भी पठन-पाठन में सुविधा होगी। छात्रावास में रहने वाले जमुई के बच्चों एवं अन्य बच्चों का नामांकन किया जायेगा और वहां एक पुस्तकालय की भी स्थापना की जाएगी। संवाद कार्यक्रम में ब्रजेश सिंह राजपूत ने मंच संचालन किया। 

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
gidhaur.com  |  01/08/2017, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ