रतनपुर : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने मारी बाजी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

रतनपुर : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने मारी बाजी

Gidhaur.com - गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव के 'राज जीनियस मेकर पब्लिक स्कुल' में स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में सोनु तिवारी तथा अजय ठाकुर के द्वारा एंकरिंग की गई। प्रतियोगिता के जज के रूप में प्रोग्रेस कोचिंग के निदेशक सोनु तिवारी, चन्द्रकान्त सिंह तथा डॉ. अजय कुमार मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक अजय कुमार ठाकुर तथा प्राचार्या अंकिता रानी एवं सभी शिक्षकगण ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
वर्ग UKG में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः शुभम कुमार एवं विशाल कुमार, अनुराज कुमार एवं सुमित कुमार, आयुष कुमार एवं धीरज कुमार ने प्राप्त की। वर्ग द्वितीय एवं तृतीय के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः नितीश कुमार एवं ऋतिक कुमार, प्रगति कुमार एवं सोनी कुमारी, सचिन कुमार एवं लकी कुमार को मिला। वर्ग चतुर्थ एवं पंचम के लिए रणवीर कुमार एवं हिमांशु कुमार, छोटु कुमार एवं साहिल कुमार तथा सुमित कुमार एवं आशीष कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल हुआ। सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। 

गिद्धौर    |    18/08/2017, शुक्रवार 

Post Top Ad -