बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड की बुधवार को पटना में हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दामोदर रावत को पार्टी का बांका जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। बांका जिला का प्रभार दिए जाने के बाद श्री दामोदर रावत ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
ज्ञात हो कि श्री रावत पूर्व में बिहार सरकार में समाज कल्याण एवं भवन निर्माण मंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं। श्री रावत के गृहनगर गिद्धौर, जमुई, बांका सहित राज्यभर से जदयू पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों आदि ने उन्हें बधाई दी है।
(सुशान्त साईं सुंदरम)
gidhaur.com | 21/07/2017, शुक्रवार
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
Click : Mobile @ Low Price
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
ज्ञात हो कि श्री रावत पूर्व में बिहार सरकार में समाज कल्याण एवं भवन निर्माण मंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं। श्री रावत के गृहनगर गिद्धौर, जमुई, बांका सहित राज्यभर से जदयू पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों आदि ने उन्हें बधाई दी है।
(सुशान्त साईं सुंदरम)
gidhaur.com | 21/07/2017, शुक्रवार
रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
Click : Mobile @ Low Price