प्रखंड क्षेत्र के महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर, उच्च विद्यालय रतनपुर, उच्च विद्यालय धोबघट में वर्ग ग्यारहवीं की वार्षिक जांच परीक्षा 16 मई से शान्तिपूर्ण माहौल मे जारी है। महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर के प्रभारी प्राचार्य मो. मंजूर आलम, उच्च विद्यालय रतनपुर के प्राचार्य ध्रुव पान्डेय, उच्च विद्यालय धोबघट के प्राचार्य कामता प्रसाद के देखरेख में सम्बंधित विद्यालयों में जांच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल मे संचालित की जा रही है। वर्ग ग्यारहवीं के इस वार्षिक जाँच परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही विद्यार्थियों को बारहवीं कक्षा में दाखिला मिलेगा।
~गिद्धौर | 18/05/2017, गुरुवार
वर्ग नवम, दशम एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट लाने के लिए आज ही ज्वाइन करें उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर
~गिद्धौर | 18/05/2017, गुरुवार
वर्ग नवम, दशम एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट लाने के लिए आज ही ज्वाइन करें उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर