शिक्षक संघ ने किया रमजान से पहले वेतन भुगतान की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 मई 2017

शिक्षक संघ ने किया रमजान से पहले वेतन भुगतान की मांग

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जमुई जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी रमजान के मद्देनजर जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत करीब छह हजार नियोजित शिक्षकों के बकाये वेतन का अविलम्ब भुगतान करना सुनिश्चित करें। ससमय वेतन का भुगतान नहीं किये जाने पर पदाधिकारी व सरकार के खिलाफ नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि लाखों नियोजित शिक्षक नियमानुसार 14 साल से मासिक वेतन देने की मांग शिक्षा विभाग व सरकार से कर रहे हैं। लेकिन कुछ अधिकारी जानबूझ कर नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान करने में अड़ंगा लगाकर सरकार के खिलाफ हमें आंदोलन करने पर बाध्य कर रहे हैं। 
आनंद कौशल ने सूबे के शिक्षामंत्री पर अपने अधिकारीयों पर नियंत्रण नहीं रख पाने व नियोजित शिक्षकों को मासिक वेतन देने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनसे मंत्री पद से त्यागपत्र देने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक जिले के नवनियुक्त उर्दू शिक्षकों को 20 माह से, तीन प्रखंड के शिक्षकों को सात माह से एवं 5 हजार शिक्षकों को तीन माह वेतन नहीं दिया गया है। वहीं जमुई जिले के उर्दू शिक्षकों को 20 माह से जानबूझ कर वेतन नहीं दिए जाने व झाझा, बरहट व जमुई प्रखंड के शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं दिए जाने से सम्बंधित आवेदन मुख्यमंत्री को देकर संघ ने दोषियों पर कार्रवाई करने व बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है। महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण हजारों नियोजित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

~गिद्धौर    |     22/05/2017, सोमवार 

Post Top Ad -