ताइक्वांडो खिलाड़ी मुकेश ने लिया पूर्व मंत्री से आशीर्वाद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 5 मई 2017

ताइक्वांडो खिलाड़ी मुकेश ने लिया पूर्व मंत्री से आशीर्वाद

प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती और बिहार के जमुई जिला में विलक्षण प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जिसका ताजा उदाहरण झाझा प्रखंड के चरघरा भलुआ गांव के निवासी प्रतिभावान युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी मुकेश कुमार साव को देखकर लगाया जा सकता है। बेहद गरीब परिवार में जन्मे मुकेश का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में हुआ है। झाझा के गांव की गलियों से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने खेल प्रतिभा का जौहर दिखाने का अवसर मिलना खुशकिस्मती है। बताते चलें की दुबई में 19 मई से आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में शामिल होने के पहले मुकेश शुक्रवार को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री दामोदर रावत के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे।  मुकेश के अपने देश का अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर नाम रौशन करने के जज्बे को देख श्री रावत ने प्रतियोगिता में सफलता का आशीर्वाद दिया। इस दौरान युवा जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रावत भी उपस्थित थे। 

05/05/2017, शुक्रवार 

(Adv.)




Post Top Ad -