गिद्धौर प्रखंड के कुमरडीह गांव में राजहंस ट्रेडर्स सीमेंट विक्रय एजेंसी द्वारा गुरूवार को आसपास के संवेदकों, राजमिस्त्रीयों, मिस्त्रीयों एवं मजदूरों के बीच सभा का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर एजेंसी के प्रोप्राइटर व समाजसेवी श्री सुभाष राजहंस ने उपस्थित लोगों को भवन निर्माण से संबंधित व सीमेंट की गुणवत्ता को बरकरार रखने की जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम की समाप्ति पर श्री राजहंस ने सभी को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। बताते चलें कि पिछले कुछ दिन पहले ही राजहंस जी ने कैशलेस ट्रांसेक्शन व डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए स्वाइप मशीन से भुगतान की शुरुआत की है।
(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर | 12/05/2017, शुक्रवार





