कल मस्जिदें गुलजार थी। लोग पूरी रात इबादत में मशगूल दिख रहे थे। शाम ढलते ही लोग इबादत में जुटने की तैयारी में थे । मौका था मुस्लिम समुदाय के पर्व शब-ए-बारात का। इस मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा रात में इबादत कर दिन में रोजा रखा गया। गिद्धौर सहित केतरू नवादा और मौरा के मस्जिद में कुरान की तिलावत और नमाज का दौर पूरी रात चली। बताते चलें कि शब-ए-बारात को लेकर प्रखंड भर के मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
इन सभी स्थानों पर बिजली की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। गिद्धौर निवासी, मुस्लिम समुदाय के मो. असगर खान, मो. नाजिम, मो. शाजिद, मो. जियाउद्दीन, मो. शैफ अनवर आदि ने शब-ए-बरात पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शबान की पंद्रहवीं तारीख की रात को इबादत करने एवं दिन में रोजा रखने का विशेष महत्व होता है। उन्होंने बताया कि इस्लामी कैलेंडर में शबान और रमजान का महीना काफी अहमियत वाला होता है।
www.gidhaur.blogspot.com के लिए अभिषेक कुमार झा की खबर
तस्वीर :- मो. शैफ अनवर (साहिल), गिद्धौर
~गिद्धौर, 12/05/2017 (शुक्रवार)