राष्ट्रीय राजमार्ग 333, लॉर्ड मिंटो टावर चौक के पास जमुई और झाझा जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे गाड़ियाँ खड़ी कर दिए जाने से प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से यह बहुत ही व्यस्त रास्ता है। इस कारण रोज गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती है। सुबह के समय तो स्थिति और भी जटिल होती है। ऑफीस जाने वाले कर्मचारियों और स्कूल के बच्चों को काफ़ी परेशानी होती है। कई बार स्कूल और ऑफीस के लिए लोग लेट भी हो जाते हैं। और तो और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को विलम्ब होने से ट्रेनें भी छूट जाती है। जाम से निजात दिलाने के लिए पहले भी कई बार इधर-उधर खड़े किए जाने वाले वाहनों को हटवाया गया था जिसके बाद टावर चौक के आसपास गाड़ी नहीं खड़ी की जा रही थी। लेकिन अब फिर से स्थिति जस के तस बनी हुई है। ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है और इस वजह से लोगों की कठिनाइयाँ बढ़ती हैं।
(Adv.)
www.gidhaur.blogspot.com के लिए रोहित झा
~गिद्धौर | 11/05/2017, गुरुवार






