शादी का तोहफ़ा कैसे हो पेश, जब बैंक-एटीएम हैं आउट ऑफ़ कैश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 1 मई 2017

शादी का तोहफ़ा कैसे हो पेश, जब बैंक-एटीएम हैं आउट ऑफ़ कैश

शादी-विवाह का समय चल रहा है, कानों में गीत-संगीत की धुन सुनाई पड़ रही है। लगन के इस  मौके पर अमूमन आमलोगों के खर्च का दायरा बढ़ जाता है। शादी-विवाह के अलावा न्यौता-पिहौनी में उपहार को लेकर भी पैसे की जरूरत पड़ती है। ऐसे हालात में जब बैंक और एटीएम धोखा दे जाए तो लोगों की परेशानी का अंदाजा खुद लगाया जा सकता है।
जी हां, पिछले कुछ दिनों से गिद्धौर के बैंको में कैश की किल्लत है। कम पैसे से किसी तरह लेन-देन की प्रक्रिया चल रही है। मुख्य शाखा में मोटी रकम की लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। ग्राहकों को सीमित पैसे ही दिए जा रहे हैं। यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि पिछले चार दिनों से गिद्धौर का बैंक कैशलेस बना है। दूर-दराज से आने वाले खाताधारी मायूस होकर लौट रहे हैं।

बहरहाल सरकार जब कैशलेस व्यवस्था कायम करने पर आमदा दिख रही है। वैसे में बैंक के छोटे ग्राहकों को भी जरूरत पर अगर पैसा न मिले तो उनकी स्थिति क्या होगी यह समझा जा सकता है।
वर्तमान स्थिति में बैंकों से अपने ही पैसे निकालने में लोगों की जद्दोजहद देखकर समझ मे आ रहा है :-
बाप बड़ा न भैया
सबसे बड़ा रूपैया
(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर | 01/05/2017, सोमवार

Post Top Ad -