बताते चलें व्यवसायी विकास सोनी झाझा से 13007 अप तूफान एक्सप्रेस से जमुई लौट रहे थे इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गिद्धौर स्टेशन के पूर्व आउटर सिग्नल पर ट्रेन रुकते ही लूटपाट शुरू कर दी एवं चांदी के जेवर से भरे बैग को उनसे लूट लिया। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने हाथापाई भी की और इसी बीच गोली चला दी जो उक्त व्यवसायी के पैर में जा लगी।

(इलाजरत आभूषण व्यवसायी)
जिसके बाद जीआरपी द्वारा घायल को जमुई के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में अस्पताल की अव्यवस्था देखते हुए परिजन उन्हें निजी क्लिनिक ले गए। फ़िलहाल विकास सोनी की स्थिति खतरे से बाहर है। अपराधी चार की संख्या में थे जिनमें तीन हथियारबंद थे। आशंका जताई जा रही है कि सभी अपराधी झाझा से ही उक्त व्यवसायी का पीछा कर रहे थे एवं मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे दिया।
~ गिद्धौर
26/04/2017, बुधवार
(Adv.)