
प्रतिभा, प्रतिबद्धता एवं दृढ निश्चय सफलता का मूलमंत्र है। साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा गिद्धौर स्थित महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर में अंग्रेजी विषय के ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था।

इस ओलम्पियाड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जोनल स्तर पर वर्ग नवम् के छात्र प्रीतम कुमार मालवीय को 873वाँ स्थान, वर्ग दशम के सौरभ कुमार पाण्डेय को 571वाँ स्थान, ललिता कुमारी को 585वाँ , रोहित कुमार को 603वाँ तथा श्रेया भारती को 649वाँ स्थान प्राप्त हुआ।
विद्यालय के छात्रों की सफलता पर महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के शिक्षक सह ओलम्पियाड परीक्षा प्रभारी कृष्णकांत झा ने बताया कि साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के प्रभारी प्राचार्य मो० मंजूर आलम ने कहा कि ग्रामीण माहौल व सीमित संसाधनों में विद्यार्थियों का उच्च स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे विद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
(श्रेया भारती)