(गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में चयनित खिलाड़ियों से परिचय लेते दामोदर रावत)
सूबे के पूर्व मंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत के सौजन्य से गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों के चयन हेतु कैम्प लगाया गया। जिसमें जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2017 के लिए बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडि़यों का चयन किया गया। चयन के उपरांत 20 सदस्यीय स्टेट टीम के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई।
चयनित खिलाड़ियों में किलोन सुब्बा, अनिकेश कुमार सिंह, मो. मुशर्रफ परवेज, सौरभ कुमार, पराव बासकी, संदीप उरांव, विशाल छेत्री, मनीष कुमार, सुशेंतु प्रसाद, आर्यन राज, दिनेश बेसरा, आशीष टुडडु, अमन कुमार, निखिल राज, राहुल कुमार, रोहित मरांडी, आशीक डुंगडुंग, पल्लव सरकार, विक्की राज, युवराज पासवान शामिल हैं। इनके अलावा पटना निवासी संतोष कुमार को टीम का कोच, अभिषेक आनंद एवं मो. उमर को सहायक कोच चुना गया है।
(चयनित खिलाड़ियों की टीम)
बताते चलें कि पूर्व मंत्री श्री दामोदर रावत द्वारा हर वर्ष गिद्धौर में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया है। आयोजन के दौरान एक से बढ़कर एक टीमों के खिलाडि़यों का खेल देखने का अवसर मिलता है। टूर्नामेंट आयोजन समिति के शैलेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चयनित टीम के खिलाड़ी जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2017 के लिए बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सभी चयनित खिलाड़ियों को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रावत, जदयू तकनिकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र रावत सहित कई अन्य गणमान्यों ने अपनी शुभकामनाएँ दी।
(अभिषेक कुमार झा)
~ गिद्धौर
26/04/2017, गिद्धौर
(Adv.)
0 टिप्पणियाँ