ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अवैध बालू उत्खनन : माफियाओं की चाँदी

गिद्धौर एवं आसपास के क्षेत्रों में बालू माफियाओं द्वारा सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर खुलेआम बालू का उठाव व ट्रैक्टर से सप्लाय बिना किसी रोक-टोक के किया जा रहा है। गिद्धौर में उलाई नदी के विभिन्न घाटों से बालू माफियाओं का अवैध रूप से बालू उत्खनन का धंधा खुलेआम चल रहा है। बालू माफियाओं की मनमानी का आलम यह है कि देर रात के अलावा दिन-दहाड़े भी नदियों से बालू उठा कर उसकी अवैध बिक्री द्वारा सरकारी राजस्व को लाखों रुपये की हानि पहुंचाई जा रही है।
कई दफ़े बालू माफिया अवैध रूप से बालू का कारोबार संचालित करने के लिए फर्जी चलान का सहारा लेते हैं। एक चलान के सहारे बालू के कई खेप को इधर से उधर कर दिया जाता है। विगत कुछ महीनों से बालू माफियाओं का अवैध बालू बिक्री का कारनामा सुर्खियों में है। प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता एवं दबिश होने के बाद भी मौके की ताक देखकर बालू माफिया सरकारी आदेश एवं कानून के नियम-कायदों को धता बताकर लाखों की काली कमाई करते हैं।
(अभिषेक कुमार झा)
~गिद्धौर
18/04/2017, मंगलवार
(Adv.)

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ