जरूरतमंदों में गर्म कपड़े वितरित

शनिवार को गांधीवादी विचारधारा के समाजसेवी सूर्या वत्स द्वारा पुराने कपड़े मांगों, जरुरतमंदों में बांटों अभियान के तहत गिद्धौर बाजार के मुहल्लों से पुराने कपड़े इकट्ठा कर महादलित टोला में जाकर हरिजनों के बीच जरूरतमंदों में वितरित किया गया। इस मौके पर सूर्या वत्स ने कहा की हमारी कोशिश है कि इस कड़ाके कि ठंड से बचाने के लिए यह प्रयास किया जाये। यह इंसानी फितरत होनी चाहिए, इसी इरादे के साथ यह कार्य किया जा रहा है। गिद्धौर के विभिन्न मुहल्लों में महिलाओं द्वारा पुराने कपड़े दान दिए गए। सूर्या वत्स द्वारा यह अभियान पुरे जिले में चलाने का इरादा लेकर आज शुरुआत किया गया। इस दौरान महादलित टोले के दर्जनों बच्चे, वृद्ध और महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट छात्र अभिषेक कुमार झा ने समाजसेवी सूर्यावत्स के इस प्रयास की सराहना की।

~गिद्धौर
26/11/2016, शनिवार

Promo

Header Ads