गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित

गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में शुक्रवार की शाम गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल द्वारा वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के नन्हें क़दमों की कदमताल और राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने धीमी साइकिल रेस, दौड़ रेस, उँची कूद, सुई-धागा रेस, औरेंज रेस में उत्साहपूर्वक भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने की ललक दर्शकों को रोमांचित कर रही थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य उमा पांडेय एवं गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शंभु कुमार केशरी ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में आए अतिथियों का गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रगण प्रतीक्षा, दिव्यांशी, ईशा, ख़ुशी, आकांक्षा, निभा, रौमित, नितीश, शिक्षक शिवेन्द्र रावत, मुकेश राय 'मैगी', संदीप रावत, सुजीत कुमार, संतलाल रावत, शिक्षिका काजल कुमारी, दिक्षा, बबीता झा सहित सैंकड़ों अभिभावक एवं दर्शकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

~गिद्धौर
26/11/2016, शनिवार

Promo

Header Ads