सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 23 नवंबर 2016

सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित

श्री सत्य साईं बाबा के 91वें जन्मोत्सव के अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर द्वारा स्थानीय पंचमन्दिर के प्रांगण में बुधवार को साईं भजन-संकीर्तन-प्रवचन एवं नारायण महाभोज खिचड़ी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ० रामसेवक पासवान द्वारा की गई। डॉ० पासवान ने अपने वक्तव्य में विश्व परिवेश में सत्य साईं संगठन के औचित्य एवं मानव सेवा के महत्त्व पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राज्य समन्वयक श्री उमाशंकर शर्मा ने उपस्थित साईं भक्तों को जन्मोत्सव उपहार समर्पित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री उमाशंकर जी ने सत्य साईं बाबा के बताये रास्ते पर चलकर एवं उनके कृतित्व-व्यक्तित्व को आत्मसात कर मानव कल्याण में योगदान देना अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया की पुट्टपर्थी, आंध्र प्रदेश में स्थित श्री सत्य साईं विश्वस्तरीय अस्पताल में हृदय, मस्तिष्क, नेत्र, किडनी सम्बंधित रोगियों का निःशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन किया जाता है। इस अवसर पर गरीबों के बीच निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। नारायण महाभोज में 1200 से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। भजन- संकीर्तन-प्रवचन की प्रस्तुति स्वीटी, मेघा, श्वेता, ॐ जी ने दी। कार्यक्रम में गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी सहित सैंकड़ों साईं भक्त उपस्थित थे।

~गिद्धौर
23/11/2016, बुधवार

Post Top Ad -