श्रेयसी ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय निशानेबाजी में जीता स्वर्ण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 21 नवंबर 2016

श्रेयसी ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय निशानेबाजी में जीता स्वर्ण

पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पुत्री श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप शॉटगन नेशनल चैंपियनशिप
में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल चैंपियन का खिताब जीता। जयपुर में आयोजित 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के डबल ट्रैप शॉटगन महिला वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक हासिल कर एक बार फिर निशानेबाजी में इतिहास रच दिया है। यूं तो श्रेयसी ने निशानेबाजी के कई सिंगल, डबल ट्रैप प्रतियोगिताओं में रजत व कांस्य पदक जीतकर बिहार की मिट्टी का मान बढ़ाया है। 8 नवम्बर से जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन सीनियर महिला वर्ग के डबल ट्रैप शॉटगन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर बिहार को और गौरवान्वित कर दिया। प्रतियोगिता में कुल 52 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें महिला वर्ग के सीनियर डबल ट्रैप शॉटगन में बिहार की इकलौती महिला खिलाड़ी श्रेयसी सिंह ने फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर जमुई जिला सहित अपने राज्य का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर बांका की पूर्व सांसद व श्रेयसी की मां पुतुल कुमारी, चाचा कुमार त्रिपुरारी सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत, प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, भाई राष्ट्रदीप सिंह, चन्दन सिंह, युवा नेता मनीष पाण्डेय आदि ने बधाई दी है।

~गिद्धौर
21/11/2016, सोमवार

Post Top Ad -