Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : भारत-चीन के हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की दी श्रद्धांजलि

सोनो (पंकज कु. सिंह) :

बीते दिनों भारत-चीन बॉर्डर पर दोनों देश के सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं शौर्य से जहां देश अपनी सेना पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है, इसी क्रम में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इस घटना को लेकर देशवासियों में सेना का प्रति सम्मान का शैलाब उमड़ पड़ा है, वहीं जगह जगह पर लोग चीन पर आक्रोश एवं अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. 
सोनो प्रखंड के टिहिया मे कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, युवाओं के इस भीड़ में चीन मुर्दाबाद, शी-जिनपिंग मुर्दाबाद, चीनी समानों बहिष्कार करो जैसे नारे बुलंद हो रहे थे. राष्ट्र भावना से ओतप्रोत युवाओं ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि जब जब भारत की स्वतंत्रता, अखंडता एवं संप्रभुता की बात आएगी तब तब पूरा देश एक सुर में शंखनाद करेगा.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत कुमार नी की. मौके पर राजमणि, सचिन पांडे, गौतम सिंह, निशांत उर्फ बाबू सोल्जर मन्नू बाबू, सोनू सिंह, धनंजय, रुपेश, भोलू, सीटू, युवराज एवं  आदर्श अलावे दर्जनों युवा उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ