Breaking News

6/recent/ticker-posts

Sono : रोजगार की तलाश में भटक रहे प्रवासी मजदूर, आगे आया संगठन



सोनो/न्यूज़ डेस्क (किशोर कुणाल) :- कोरोना महामारी के बीच मजदूरों की स्थिति की जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ/अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ से संबद्ध कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जमुई के जिला मंत्री मदन यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को मनरेगा तहत काम देने का अनुरोध किया है।


 उन्होंने बताया कि कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मजदूरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवा रहा है। जॉब कार्डधारी प्रवासी मजदूरों की सूची कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध करवा दी गई है, पर अब तक मजदूरों को काम नहीं मिला है। राशन कार्ड से वंचित लोगों की सूची भी संबंध संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गई है पर उन्हें भी राशन उपलब्ध नहीं करवाया गया।
बता दें, कोरोना काल में परदेस से वापस आए प्रवासी मजदूर, पेट की खातिर रोजगार की तलाश में भटकने लगे हैं। सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को घर में मनरेगा के तहत काम देने का आदेश दिया है, बावजूद इसके मजदूरों को काम देने के मामले में अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।