Gidhaur : किसानों के बीच धान बीज एवं वर्मी कम्पोस्ट वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 15 जून 2020

Gidhaur : किसानों के बीच धान बीज एवं वर्मी कम्पोस्ट वितरित

GIDHAUR (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखण्ड के चन्द्रशेखर नगर स्थित स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से जिले के गिद्धौर, बरहट, लक्ष्मीपुर एवं सिकंदरा प्रखंड के कुल 195 किसानों के बीच धान बीज एवं वर्मी कम्पोस्ट का वितरण किया गया।


बताते चलें लॉकडाउन के कारण सुस्त पड़े आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गिद्धौर प्रखंड के  बनझुलिया, सेवा, पूर्वी गुगुलडीह बरहट प्रखंड के गुगुलडीह एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के ककनचोर गांव के कुल 90 किसानों तथा सिकंदरा प्रखंड के कोडासी, सरसा, लछुआर, हुसैनीगंज, पतंबर, जगदीशपुर आदि गांव के कुल 105 किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र में शुद्ध किये गए उन्नत किस्म के IR64 सीता एवं पन्ना मंसूरी धान का बीज दिया गया साथ ही वर्मी कम्पोस्ट भी किसानों को दिया गया।  धान का बीज एवं वर्मी कंपोस्ट का वितरण चाइल्ड फंड इंडिया के गोला कार्यक्रम के तहत किया गया।  इस अवसर पर संस्था सचिव भावानंद स्वास्थ्य समन्वयक उपेंद्र यादव, शिक्षा समन्वयक कपिल देव यादव, गोपी कुमार, मुक्ति रानी, कृष्ण देव मंडल के अलावे दर्जनों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद थे।

Post Top Ad -