Aliganj : घर घर पहुंच रहा PM मोदी का संदेश पत्र, कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 15 जून 2020

Aliganj : घर घर पहुंच रहा PM मोदी का संदेश पत्र, कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत

अलीगंज (चन्द्र शेखर आज़ाद) :- प्रखंड के अलीगंज पंचायत में शनिवार को मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर की अध्यक्षता में जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ शोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए हर घर -घर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश पत्र का विवरण कर 6 वर्षो के कार्यकाल में हुए महत्वपूर्ण कार्यो की चर्चा की।


भाजपा के महामंत्री सोनेलाल पासवान ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और विश्वास के सूत्र के साथ लेकर आज देश को हर को हर दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि इनके नेतृत्व में देश ने कई नई उपलब्धियों को हासिल कर विकास की गाथा लिखी है।जैसे राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए धारा 370 की बात हो या राम मंदिर निर्माण की बात या फिर तीन तलाक में संशोधन की बात हो। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह अलीगंज मंडल प्रभारी गौरीशंकर सिंह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी एक से एक ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारत की नव निर्माण की ओर तेजी से ले जा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी जी के कार्यकाल में विश्व पटल पर भारत की आन शान ,बान बढीं हैं। गरीबों के जनधन के तह बैंक खाता, मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेन्डर, घर -घर शौचालय बनवाकर मोदी जी ने महिलाओं का सम्मान बढाया है। इस मौके पर अलीगंज बूथ स्तर पर घर -घर जाकर पीएम मोदी जी का पत्र पहुंचाया गया। मौके पर प्रो. राजकुमार प्रसाद, विष्णु कुमार भगत, विश्वबंधु, गौरीशंकर प्रसाद के अलावे दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post Top Ad -