Breaking News

6/recent/ticker-posts

ABVP मांगोबंदर इकाई द्वारा चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर चीन का विरोध किया गया

मांगोबंदर (शुभम मिश्र) :


जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत मांगोबंदर गांव में ABVP मांगोबंदर इकाई के सदस्यों द्वारा चीन के राष्ट्रपति सी.जिंग.पिंग का पुतला दहन करते हुए चाइनीज समानों के उपयोग करने का विरोध किया गया। इस बाबत के.के एम काॅलेज, छात्र संघ के सचिव कुमार सौरभ सिंह, प्रखंड संयोजक नीरज रावत, उपाध्यक्ष पल्टू मोदी,सह-संयोजक राजन सिंह,सूरज भगत,गोरेलाल सिंह,सन्नी सिंह ने बताया कि चीन हमेशा भारत को धोखा देते आया है। उसकी फ़ितरत है पीठ में छुरा घोंपने की।आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से त्राहिमाम हो रहा है,जिसका मुख्य कारण भी चीन ही है। 
उनलोगों ने यह भी कहा कि हमारे पैसों का उपयोग हमारे ही सैनिकों को मारने में हो यह हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। अतः हमसभी लोग यह प्रतिज्ञा किये हैं कि चाइनीज समानों के साथ-साथ चाइनीज एप्प का भी बहिष्कार करते हैं। हमलोग सभी देशवासियों से भी अपील करते हैं कि वैसे समानों का प्रयोग नहीं करें जो हमारे देश के लिये ही अहितकर हो।कुछ दिनों तक हमलोगों को भले ही परेशानी हो सकती पर बाद में हमारी आदतें बदल जायेंगी। उक्त अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयघोष के साथ-साथ लद्दाख में वीरगति को प्राप्त सैनिकों के भी जयकारे लगाये। वहीं ईकाई के सदस्य राजा सिंह,राहुल भगत,बाल्मीकि गुप्ता,अंकित सिंह,शशिकांत कुमार,विशाल सिंह,मनजीत सिंह,सोनू मोदी, विकास मोदी ने कहा कि अगर हमारे देश की सीमाओं पर हम जैसे नवयुवकों की भी ज़रूरत पड़ेगी तो हमलोग हर वक्त जाने के लिए तैयार हैं। उक्त अवसर पर ईकाई के सदस्य ब्रजेश मोदी,पवन पांडे,सौरभ पांडे,सोनली,विकास भारद्वाज के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ