Breaking News

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मीपुर : भीमबांध के जंगलों में लगाए गए 1200 से अधिक पौधे

लक्ष्मीपुर (Lakshmipur) :- स्थानीय थाना क्षेत्र से सटे भीमबांध स्थित सीआरपीएफ (CRPF) 131 बटालियन द्वारा भीमबांध (Bhimbandh) व उसके आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान  चलाया गया। इस मौके पर  बटालियन के सहायक कमांडेंट तुलसी दास ने स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में सीआरपीएफ जवानों के साथ भीमबांध व उसके आसपास के क्षेत्रों में कई फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।
इनमे आम,  कटहल, नींबू, नीम, पीपल, अमरुद, शरीफा, गमहार व शीशम के पौधे शामिल थे। इस मौके पर ग्रामीणों को समझाते हुए सहायक कमांडेंट तुलसी दास ने बताया कि बदलते समय में  पौधों का क्या महत्व है। उन्होंने बताया कि भीमबांध (Bhimbandh) के क्षेत्र में जो भी पौधे लगाए गए हैं उसकी  देखभाल करने की जिम्मेदारी भी सीआरपीएफ (CRPF) निभाएगी। तुलसी दास ने बताया कि 2000 से अधिक पौधे और लगाए जाएंगे।
उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को  वृक्षारोपण अभियान से जुडने की सलाह दी। इस मौके पर निरीक्षक गौरी शंकर सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, महेश प्रसाद शर्मा, चुरामन गोठारिया व शिवलोचन सहित कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ