Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : पंचम वित्त आयोग के तहत कई परिवार मास्क व साबुन से वंचित, जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सूध

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

कोरोना से बचाव को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रहने वाले हर परिवार को मास्क व साबुन दिए जाने की घोषणा के बाद भी कई लोगों को इसकी उपलब्धता नहीं हो सकी है ।


यूं तो, सरकारी स्तर पर इसे लेकर अलग से राशि तो नहीं दी गई है, पर तत्काल पंचायतों में पंचम वित्त आयोग की उपलब्ध राशि से मास्क व साबुन वितरण कराने का आदेश है। इसके बावजूद वितरण कार्य को गति नहीं मिल पा रही।
  हालांकि प्रखंड क्षेत्र के मौरा, पतसंडा और रतनपुर पंचायतों में कुछेक जगहों पर मास्क वितरण को लेकर अब प्रक्रिया आरंभ की गई है। वितरण के समय सोशल डिस्टनसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया। सभी को उपलब्धता नहीं होने के सवाल पर कई पंचायत के जनप्रतिनिधि स्टॉक खत्म होने व मास्क-साबुन की अनुपलब्धता का घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।  गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधियों की यदि माने तो पंचम वित्त आयोग की राशि को इसमें खर्च करने का आदेश है, पर इतनी राशि मास्क व साबुन वितरण के लिए पर्याप्त नहीं है।
इधर, इस तंत्र और वितरण से वंचित कई पंचायतवासी अपने प्रतिनिधियों के बेवफ़ाई का रोना रो रहे हैं।