Breaking News

6/recent/ticker-posts

लाॅकडाउन : जमुई जिले में नहीं थम रहा लोगों का बाहर से आना

【न्यूज़ डेस्क | शुभम मिश्र】- एक ओर कोरोना के कहर से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। बावजूद इसके,लोगों का बाहर से घर वापसी का दौर जारी है। अधिकारियों के आंखों में धूल झोंककर जिले के सीमाओं को पार कर ऐसे वाहन जमुई में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे वाहनों में सवार लोग दर्जनों की संख्या में जाल-माल की भांति लाये जा रहे हैं, जिससे उनमें कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। अगर,उनमें से कोई एक भी कोरोना पोजिटिव हुआ तो सारे के सारे लोग उससे ग्रसित हो सकते हैं।
ज्ञातव्य हो कि पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है। मजदूरों की ना समझी कहें या परिस्थिति की बेरुखी,उन्हें ये भी समझ में नहीं आ रहा है कि अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।जबकि जिले की सीमाओं पर प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी के दावे किये जाते हैं। ऐसे वाहनों में ज्यादातर पीकप वैन, मैजिक, बड़े ट्रकों को देखा जा सकता है। समय रहते अगर प्रशासन द्वारा ऐसे वाहनों की सघन जांच पड़ताल नहीं की गई तो स्थिति और भयावह हो सकती है।