Breaking News

6/recent/ticker-posts

प्रकृति को बचाने के लिए मानव श्रृंखला में सभी हों शामिल : रजनीकांत


पटना | अनूप नारायण :
बिहार के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत पाठक ने 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली के समर्थन में एकता शक्ति फाउंडेशन के लगभग 5 हजार कर्मी व स्नातक भाई बहन से विशाल मानव शृंखला में शामिल होने के लिये आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति मानव जीवन के लिये बेहद जरूरी है। जल और हरियाली जीवन के लिये संजीवनी है। आज सम्पूर्ण विश्व बढ़ते प्रदूषण व जल की कमी से झूझ रहा है।

रजनीकांत पाठक ने बिहार के सभी सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ साथ सभी बुद्धिजीवियों से अपील किया है कि आगामी 19 जनवरी को जल जीवन और हरियाली के सम्वर्धन के लिये विशाल मानव श्रृंखला बना कर आम लोगो को प्रकृति को बचाने के लिये प्रेरित करें।