Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : डीईओ के आदेश को नहीं मानते निजी विद्यालय, कड़ाके की ठंढ में छुट्टी के बाद भी खुले रहे




अलीगंज [चंद्रशेखर आजाद] : 
अलीगंज प्रखंड के कई निजी विद्यालय सोमवार को खुले रहे। जहां एक ओर जिले भर में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी जमुई के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने ज्ञापाक संख्या 5 दिनांक 5 जनवरी को पत्र जारी कर जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 10 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। लेकिन अलीगंज प्रखंड में यह आदेश बेअसर साबित हो रहा है । सोमवार को अलीगंज प्रखंड में कई निजी विद्यालय खुले रहे।  सुबह आठ बजे बच्चों को लेकर विद्यालय की वाहन सड़को  सरपट दौड़ लगा रही थी। अभिभावक धर्मेद्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, बंगाली दास, कारू प्रसाद, परमिला देवी, राकेश प्रसाद ने बताया कि अलीगंज में निजी विद्यालय संचालकों के मनमानी पर खुला रहा।जिससे अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को काफी परेशानियां हुईं। विद्यालय बंद कराने की मांग किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर विद्यालय को चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा।