अलीगंज [चंद्रशेखर आजाद] :
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग नाटा नदी पुल के समीप सोमवार की देर संध्या तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक सवार संजीत कुमार मिश्रा को रोककर मारपीट कर जख्मी कर दिया और बाईक छीन कर भाग गया। पीडित बाईक चालक शेखपुरा से दरखा गांव अपने गांव आ रहा था। बताया जाता है कि संजीत शेखपुरा समाहरणालय में एडीएम कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, और वह प्रतिदिन अलीगंज दरखा से शेखपुरा जाया करते थे।और प्रतिदिन की तरह सोमवार की देर संध्या अपने घर आ रहे थे कि पहले से घात लगाये तीन नकाबपोश अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया। घटना की सूचना पीडित के द्वारा चंद्रदीप थाना में दिया गया है।
बाईक पैशन प्रो जिसका नम्बर बीआर 21एच 8370 बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।