Breaking News

6/recent/ticker-posts

धोबघट : +2 हाई स्कूल के जख्मों पर BJP नेता ने लगाई मरहम



गिद्धौर / जमुई  (न्यूज़ डेस्क) :-

विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहे प्रखंड स्थित +2 हाई स्कूल धोबघट के दिन अब फिरने वाले हैं। विद्यालय के अर्धनिर्मित भवन के जख्मों पर मरहम लगाने बीजेपी नेता बिकास सिंह शनिवार को पहुंचे।
उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक कई दिनों से विद्यालय भवन को पूरा करने को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।  इसी बीच भाजपा नेता व ग्रामीण कुणाल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता बिकास प्रसाद सिंह से सम्पर्क कर इसे अविलंब पूरा कराने हेतु पहल करने की आग्रह की।


पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता बिकास सिंह ने विद्यालय पहुँचकर जिला सह ग्रामीण कार्य विभाग झाझा के कार्यपालक अभियंता से सम्पर्क कर धोबघट विद्यालय पहंचने की बात कही। भाजपा नेता बिकास ने कहा कि एक दशक से अधूरा पड़े भवन निर्माण कार्य अविलंब कार्य शुरू हो, इसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि अगले दिन से विद्यालय भवन निर्माण का कार्य शुरू दिया जाएगा, साथ ही दो महीने के अंदर कार्य को पूरा कर छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए तैयार कर दिया जाएगा। ये सुनकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिल रहा था।कार्यपालक अभियंता अपने साथ सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को भी लेकर पहुचे थे।


 इनके अलावे वहां पर सेवानिवृत शिक्षक महेश्वर सिंह, भाजपा पंचायती राज जिला सहसंयोजक कुणाल सिंह, निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष कल्याण सिंह, गोपाल सिंह, समाजसेवी गौरव सिंह, योगेंद्र सिंह, धनंजय कुमार, काजू सिंह,पप्पू सिंह, गुंजन सिंह, प्रफुल कुमार, पवन सिंह, वार्ड सदस्य रामानन्द सिंह, मनोहर सिंह, पदमेश कुमार, विक्रांत कुमार, विद्यालय प्रवंधन समिति सदस्य बुधु मांझी, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।