Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में 19 किलोमीटर बनेगी मानव श्रृंखला, 38 हजार लोग होंगे शामिल



अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-

शिक्षकों व प्रखंड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ की बैठक कर पूर्वाभ्यास ।  जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में  प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर मलिक की अध्यक्षता एक बैठक प्रखंड अधिकारियों व कर्मचारियों तथा विधालय प्रधान शिक्षकों के साथ की गई। 


आगामी 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी उपस्थित लोगों को जनजागृति चलाने का निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि लोगों को जल जीवन हरियाली अभियानों को प्रखंड से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को प्रेरित करें, तथा स्कूल में बच्चों को निबंध, रंगोली, वाद-विवाद, क्वीज आदि कार्य से बच्चो के साथ-साथ अभिभावकों में भी रूचि जागृत हो। उन्होंने बताया कि आढा से वरडीह तक 19 किलोमीटर तक लंबी मानव श्रृंखला बनेगी, जिसमें 38 हजार लोग शामिल होंगे। माइक्रो प्लान के तहत हम सभी को निर्धारित स्थान पर मानव बल की उपस्थिति सुनिश्चित कराना हम सबो का उत्तरदायित्व है।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शिक्षक,जीविका समूह के अलावा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मी व विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों के सहयोग से विशाल मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसके प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास भी कराया गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो कमरूद्दीन अंसारी , जीविका प्रखंड प्रबंधक बसंत कुमार, शिक्षक व प्रखंड कर्मी के अलावे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।