Breaking News

6/recent/ticker-posts

पशुपति ने पलटा चिराग का फैसला, बदल दिया दलित सेना का प्रदेश अध्यक्ष

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी में चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच चल रही खटास एक बार फिर सामने नजर आने लगी है। बीते 25 अक्टूबर को लोजपा के नई प्रदेश कमेटी की गठन की घोषणा के दौरान जमुई सांसद व लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा संजय पासवान को दोबारा दलित सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा को पशुपति कुमार पारस ने रद्द कर दिया है। इस मामले में पारस के निर्देश पर पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अंबिका प्रसाद बीनू को दलित सेना का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
हालांकि प्रेस वार्ता के दौरान खुद दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस मौजूद नहीं रहे। चिराग पासवान द्वारा संजय पासवान को दोबारा दलित सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में पशुपति कुमार पारस की सहमति नहीं थी? इस सवाल के जवाब को गोलमोल करते हुए दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उस समय पशुपति कुमार पारस से बातचीत नहीं हो पाई थी लेकिन अब पारस और चिराग पासवान की सहमति के बाद अंबिका प्रसाद बीनू को दलित सेना का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ