Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : ऑल इंडिया किसान सभा ने निकाला विरोध मार्च, पीएम का पुतला फूंका

पटना : सोमवार को पटना में ऑल इंडिया किसान सभा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। बैंकॉक में होने वाले समझौता पर किसानों ने विरोध किया। R. E. C. P के अंतर्गत होने वाले 15 देशों के साथ समझौते पर ऑल इंडिया किसान सभा द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि जापान जैसे देश में 2 परसेंट ही लोग वहां खेती करते हैं लेकिन भारत देश में 75% लोग किसानी पर ही निर्भर रहते हैं। जिससे इस समझौते से किसानों को भारी नुकसान होगा। इसको देखते हुए केंद्र सरकार को इस समझौते से दूर रहना चाहिए। सरकार को किसानों की आय दोगुनी करनी चाहिए ना कि उनकी किसानी छीन लेनी चाहिए। हम पूरे देश में विरोध कर रहे हैं।
प्रत्येक जिला में इसका विरोध किया जा रहा। हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार इस समझौते को ना करे। नहीं तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा।
अखिल भारतीय किसान सभा के पटना जिला महासचिव सोना लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।