Breaking News

6/recent/ticker-posts

बुलबुल चक्रवात से बंगाल के 3 लाख लोग प्रभावित, 6 की मौत


10 नवम्बर 2019

भारत के पूर्वी समुद्री तटों पर बुलबुल चक्रवात का प्रभाव दिखने लगा है। उड़ीसा एवं बंगाल के क्षेत्रों में यह प्रभाव ज्यादा है।

पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने बताया कि पश्चिम बंगाल के करीब 3 लाख लोग बुलबुल चक्रवात से प्रभावित हुए हैं। इस चक्रवात से अब तक कुल 6 लोगों के मृत्यु होने की सूचना है, जिसमें से 5 लोग उत्तर 24 परगना जिले के थे एवं एक दक्षिण 24 परगना जिले के थे।

बुलबुल चक्रवात के बाद हुई बरसात से कोलकाता शहर के भी कई इलाकों में पानी भर आया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। जिन इलाकों में जलजमाव हो गया है उन इलाकों में रहने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन हालातों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत कर राज्य को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

उड़ीसा के तटीय किनारों पर रहने वाले अनेक लोगों की झोपड़ियां टूट जाने के बाद उन सबको बालासोर में अस्थाई आवास बनाकर रखा गया है।