10 NOV 2019
बेगूसराय में तालाब में नहाने के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में पांच बच्चे समेत एक महिला शामिल है . हालांकि ग्रामीणों की मदद से एक बच्चे को डूबने से बचा लिया गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है।
सबसे पहली घटना भगवानपुर थाना इलाके के गेहूंनी मोजाहिदपुर गांव की है. जंहा तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से उन बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब बच्चों को डूबता देखा तो उनलोगों को बचने का प्रयास किया लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
वही दूसरी घटना गढ़पुरा थाना इलाके के सहारा चोर की है. जंहा एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में स्नान करने गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चें नहाने के दौरान डूबने लगे , जिन्हे बचाने के लिए महिला गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी और तीनों बच्चों की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की की जांच में जुटी है।