10 NOV 2019
कर्नाटक में उप चुनाव की घोषणा कर दी गई है। कर्नाटक राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राज्य के 15 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 5 दिसंबर को मतदान होगा। 9 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
11 नवंबर से उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
अथानी, कागवाड, गोकक, येलापुर, हिरेकरुर, रानीबेनूर, विजयनगर, चिक्काबल्लापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, कृष्णराजपेट और हुनसुर विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग वजहों से सीटें खाली होने की वजह से यह उपचुनाव कराया जा रहा है।