Breaking News

6/recent/ticker-posts

अमित शाह के घर हुई झारखंड कोर कमेटी की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा

नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए गुरुवार रात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर कोर कमेटी की बैठक हुई। इससे पहले दिन में भी विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर के घर पर बैठक हुई थी। इसमें एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई। रात करीब दस बजे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी कैलाश यादव, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा आदि मौजूद रहे। सूत्र बता रहे हैं कि शुक्रवार या शनिवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद टिकट घोषित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ नवंबर को अपने सरकारी आवास पर भाजपा केंद्रीय कार्यालय के सभी कर्मचारियों को दीवाली मिलन समारोह में बुलाया है। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ