Breaking News

6/recent/ticker-posts

आप नेत्री उमा दफ्तुआर ने कहा, राजनीति से परिवारवाद को मिटाना जरूरी


10 NOV 2019

पटना : आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा उमा दफ्तुआर् ने राजनीति में परिवारवाद के पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ते सिलसिले पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 20वीं सदी में भी राजनीति के क्षेत्र में परिवारवाद का प्रवेश लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

उमा दफ्तूआर ने मुख्य रूप से बिहार में लालू प्रसाद के बाद उनके पुत्र तेजस्वी यादव एवं रामविलास पासवान के बाद उनके पुत्र चिराग पासवान को पार्टी की कमान दिए जाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस 20वीं सदी में भी अगर परिवारवाद जारी रहा तो लोकतंत्र को मजबूत करना संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने आम जनता से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में परिवारवाद वाली पार्टियों को उखाड़ फेंकने की अपील की।