Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : किसान समागम सह किसान जागरूकता शिविर का हुआ उद्घाटन

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
शनिवार को प्रखंड के शैल कॉम्प्लेक्स भवन में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सह पंचायती राज बिहार समिति प्रभारी कुमार शुदर्शन सिंह द्वारा किसान समागम सह किसान जागरूकता शिविर का उदघाटन किया गया।


उक्त अभियान के तहत किसानों को मौके पर सरकार के किसान मानधन योजना की अक्षरसः जानकारी दी गयी। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के किसान हित मे चलाये जा रहे इस योजना से जुड़े अभियान के तहत प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन शिविर का उदघाटन शैल भवन कॉम्प्लेक्स में किया गया है। इस योजना के तहत क्षेत्र के किसान उक्त भवन में मौजूद पीहू इंफोटेक के माध्यम से मेरे नेतृत्व में सरकार के इस किसान मानधन योजना का निः शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाकर सरकार के किसान हित मे चलाये जा रहे इस योजना का अक्षरसः लाभ ले सकते हैं। श्री सिंह ने यह भी कहा कि यह रजिस्ट्रेशन एक माह तक नि:शुल्क मेरे देख रेख में चलाया जाएगा।  इस मौके भाजपा नेता परमेश्वर यादव, विनोद यादव, मुन्ना रावत, डब्लू पांडेय, सोनू कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना रावत, सुरेश यादव, शिबू मांझी के अलावे दर्जनों किसान मौजूद थे।