गिद्धौर : शिक्षा के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने वाले 300 शिक्षक हुए सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 7 सितंबर 2019

गिद्धौर : शिक्षा के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने वाले 300 शिक्षक हुए सम्मानित


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठता से अपनी भागीदारी निभाने वाले निजी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 


मौका था, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का, जिसका शुभारंभ एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समारोह के मुख्य अतिथि शमयिल श्माइल अहमद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत, झारखंड के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. नीलेन्दु दत्त मिश्र, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा एवं महासचिव विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।


कार्यक्रम में शिरक़त करने वाले मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्माइल अहमद, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, नेत्र चिकित्सक डॉ. नीलेन्दु दत्त मिश्रा को संयुक्त रूप से बुके, मोमेंटो व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
गिद्धौर स्थित गुलाब रावत नगर भवन में शनिवार को आयोजित इस समारोह में आगंतुक अतिथियों द्वारा 71 विद्यालय के कुल 300 शिक्षकगण सम्मानित हुए। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा, तथा संचालन खुशी कुमारी एवं आशीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शक की तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के अंत मे संघ के उपाध्यक्ष अमर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगंतुक मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में विभिन्न निजी विद्यालय के निदेशक शिक्षक, सहित बड़ी संख्यां में गणमान्यों की उपस्थिति देखी गयी।

Post Top Ad -