Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : टीचर्स डे पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया सम्मानित


अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में संघ के द्वारा जिले भर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष रामपुकार सिंह ने किया। सर्वप्रथम देश के पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर नमन  किया गया।

मौजूद शिक्षकों को शॉल, अंग वस्त्र व बुके देकर संघ के द्वारा सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए रामपुकार सिंह ने कहा कि समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। वे माता-पिता से भी बड़े माने जाते है। गुरू ही देश के उचे पदों तक लोगों के पहुंचाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि रामायण व गीता में भी गुरू की महत्व का बखान किया गया है। संघ के सचिव रत्नेश्वर शर्मा ने कहा कि शिक्षक के बिना मनुष्यों का जीवन अधुरा है। उन्होंने कहा कि गुरु होते हुए भी राधाकृष्णन जी ने देश के दुसरा राष्ट्रपति बनकर शिक्षकों को गौरवान्वित करने का काम किये है, जो कभी भुलाया नही जा सकता है।मौके पर जिले भर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान दिया गया। मौके पर अशोक राय, मो. सलाउद्दीन, शशिशेखर प्रसाद, कृष्णकांत मिश्र, सुमित्रा कुमारी, निर्भय सिंह, परिचारी गोपाल प्रसाद आदि लोगों को संघ के द्वारा बुके व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।