सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
सोनो पुलिस ने थाना क्षेत्र के बटिया घाटी से लूट की योजना बनाते हूए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात्रि दस बजे थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुअनि निर्मल कुमार झाझा ,पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई शब्बीर अहमद दल बल के साथ बटिया घाटी में छापेमारी किया ।
जैसे ही लुटेरों की नजर पुलिस पर पड़ी व पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी भागने लगे । पुलिस पीछा करते-करते कुछ दूर जाकर लुटेरों में से तीन अपराधियों को धर दबोचा । तीनों अपराधीयों को थाने लाये और पूछताछ की।पुलिस को अपराधियों ने कबुला है कि बटिया जंगल में लूट की योजना बना रहे थे ।उनके साथ दस पंद्रह अपराधियों थे।ये अपराधियों हमेशा बटिया धाटी मे लुट की अंजाम देते हैं। तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया परंतु शेष अपराधियों ने पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
ये तीनों अपराधियों मे डोमन यादव उर्फ देवेंद्र यादव पिता अमृत यादव साकिन कुरबा, डुगन यादव उर्फ राजेश कुमार पिता सोना यादव साकिन दहियारी ,सुधीर कुमार पिता अमेरिका यादव साकिन दहियारी थाना सोनो जिला जमुई के रहने वाले हैं।तीनों अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और पाँच जिंदा कारतूस वरामद हुई।। इन तीनों अपराधी पर धारा 399 /402/ 25 (1-B) a 26/ 35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जमुई जेल भेज दिया गया ।
ये तीनों अपराधियों मे डोमन यादव उर्फ देवेंद्र यादव पिता अमृत यादव साकिन कुरबा, डुगन यादव उर्फ राजेश कुमार पिता सोना यादव साकिन दहियारी ,सुधीर कुमार पिता अमेरिका यादव साकिन दहियारी थाना सोनो जिला जमुई के रहने वाले हैं।तीनों अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और पाँच जिंदा कारतूस वरामद हुई।। इन तीनों अपराधी पर धारा 399 /402/ 25 (1-B) a 26/ 35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जमुई जेल भेज दिया गया ।
Input - (मदन शर्मा ,सोनो)